यूं बनाएं अपने दोस्तों को फूल...
* एक जगह तीन चार दोस्त खड़े हो जाएं और आसमान की तरफ कुछ देखने की कोशिश करें। आपके ऐसा करने से आसपास गुजरने वाले लोग एक बार जरूर आसमान की ओर आंख उठाकर देखेंगे।
* नेट में भेजिए दोस्तों को प्यारे-प्यारे मूर्ख दिवस के कार्ड।* जरूरी कॉल करना है कहकर दोस्तों से मोबाइल फोन लेकर तब तक झूठ-मूठ बात कीजिए जब तक कि आपके दोस्त के माथे पर बैलेंस खत्म हो जाने को लेकर चिंता की लकीरें न आ जाएं। * दोस्तों को फोन कर उन्हीं से अपना नंबर पूछें और उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि आपको कुछ भी याद नहीं है।
निम्न विषयों पर न करें मजाक : -
निम्न विषयों पर न करें मजाक : --
किसी के स्वास्थ्य संबंधी खबर को लेकर।-
करियर संबंधी किसी विषय को लेकर।-
किसी के चलने, बोलने और पहनने के ढंग को लेकर।-
न करें अश्लील और भद्दे मजाक।-
किसी के धर्म, सम्प्रदाय, जाति आदि को लेकर न करें मजाक।