जिराफ की जीभ कैसी होती है...
- हरीश पाटीदार
* जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपनी जीभ से कान साफ कर सकता है।* बगीचों में पाई जाने वाली काली चींटी अपने पंखों की मांसपेशियां खाकर जीवन-यापन करती है।* कुछ कीट अपना सिर कटने पर भी लगभग एक वर्ष तक जिंदा रह सकते हैं।* सबसे बड़ी कोशिका शुतुरमुर्ग नामक पक्षी का अंडा होती है।* हिमालयी या के दूध का रंग गुलाबी होता है।