• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. एप्पल कंप्यूटर्स का नाम कैसे पड़ा?
Written By ND

एप्पल कंप्यूटर्स का नाम कैसे पड़ा?

Apple computers | एप्पल कंप्यूटर्स का नाम कैसे पड़ा?
यह कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का पसंदीदा फल था। जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की तो उसका नाम देने में वे तीन महीने लेट हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों से कहा कि अगर वे आज कोई अच्छा नाम सुझा सकते हैं तो ठीक है वरना वे कंपनी का नाम एप्पल कंप्यूटर रख देंगे।

कर्मचारियों को कोई अच्छा नाम नहीं सुझा सके और कंपनी एप्पल कंप्यूटर इन्कॉरपोरेटेड के नाम से ही जानी जाने लगी। इब इसका नाम एप्पल इन्कॉरपोरेटेड है। पिछले दिनों कंपनी के नाम से कंप्यूटर्स हट गया है।