• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. हरिभाऊ जावले : प्रोफाइल
Written By WD

हरिभाऊ जावले : प्रोफाइल

Haribhau Javle | हरिभाऊ जावले : प्रोफाइल
FILE
रावेर, महाराष्‍ट्र के वर्तमान सांसद और महाराष्‍ट्र में भाजपा के प्रमुख राजनीतिज्ञों में से एक हरिभाऊ जावले का जन्‍म 1 जून 1953 को महाराष्‍ट्र के जलगांव जिले के भालौद गांव में हुआ था। हरिभाऊ ने जलगांव के एम जे कॉलेज से विज्ञान में स्‍नातक की डिग्री हासिल की है।

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जावले ने 1999 में की। 1999 में वे महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य चुने गए। 1999 से 2004 तक वे महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य रहे। 2005 के बाद से वे भाजपा की महाराष्‍ट्र कार्यकरणी के सदस्‍य हैं।

अप्रैल 2007 में उन्‍होंने जलगांव से भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए। इस कार्यकाल में 15 मई 2007 के बाद से वे सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तिकरण समिति के सदस्‍य रहे।

2009 के लोकसभा चुनाव में वे रावेर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। 31 अगस्‍त 2009 से वे जल स्रोत समिति और रेलवे समिति के सदस्‍य हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे महाराष्‍ट्र के रावेड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।