शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. हरीशचंद्र चव्‍हाण : प्रोफाइल
Written By WD

हरीशचंद्र चव्‍हाण : प्रोफाइल

हरीशचन्द्र चव्हाण
FILE
डिंडौरी, महाराष्‍ट्र के वर्तमान सांसद हरिशचंद्र चव्‍हाण का जन्‍म 25 दिसंबर 1951 को नासिक जिले के प्रतापगढ़ गांव में हुआ था।

चव्‍हाण ने के.जी. जोशी कॉलेज, थाणे (महाराष्‍ट्र) से अंग्रेजी में स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। वे भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं।

राजनीति में आने से पूर्व हरिशचंद्र 1982 से जनजातियों के लिए सामूहिक विवाह की व्‍यवस्‍था में सहयोग करते थे। अपने छात्र जीवनकाल में उन्‍होंने कई कविताएं भी लिखीं।

हरिशचंद्र चव्‍हाण के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1995 में महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में विजयी होने के साथ हुई। इसके बाद 2004 में वे लोकसभा में निर्वाचित हुए। इस कार्यकाल में वे कोयला एवं स्‍टील, मानव संसाधन विकास की समितियों के सदस्‍य रहे।

2009 के लोकसभा चुनाव में चव्‍हाण दोबारा चुने गए। 6 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें अनुसूचित जाति और जनजाति कल्‍याण समिति का सदस्‍य बनाया गया। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें वित्‍त समिति का सदस्‍य बनाया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में डिंडौरी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।