Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 7 अप्रैल 2014 (18:51 IST)
मीडिया ने किया संविधान का उल्लंघन-केजरीवाल
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के घोषणा-पत्र जारी होने के अवसर के लाइव प्रसारण के चलते मीडिया एक बार फिर आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निशाने पर है।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि चुनाव आयोग ने आज चुनावों के कारण भाजपा के घोषणा पत्र के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बहुत से चैनलों ने इसे प्रसारित किया। ऐसा क्यों? उन्होंने कहा- मैंने सुना है कि कुछ शीर्ष संपादकों ने आपस में संदेश भेजे और तय किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भाजपा के घोषणापत्र को दिखाया जाए।
आप संयोजक ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि इन संपादकों ने यह रुख अपना लिया था कि वे किसी भी तरह के परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हैं। निर्भीकता या फिर कामकाज की खातिर संविधान का उल्लंघन करने के लिए तैयार रहो।
उल्लेखनीय है कि भाजपा पर मतदान चलते समय घोषणापत्र जारी कर कानून का उल्लंघन करने और अयोघ्या में राम मंदिर के निर्माण का उल्लेखकर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से इस दल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।