• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By WD

केजरीवाल बोले, जोश में नहीं देना था इस्तीफा...

अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला जोश में आकर लिया गया था।
FILE

केजरीवाल ने कभी भी इस्तीफे पर अफसोस नहीं जताया लेकिन इकनॉमिक टाइम्स अखबार को दिए साक्षात्कार में केजरीवाल ने पहली बार माना है कि जोश में आकर इस्तीफा नहीं देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि सैंद्धांतिक रुप से इस्तीफा देने पर उन्हें अफसोस नहीं है लेकिन फैसला उसी रात नहीं करना चाहिए था जब कांग्रेस और भाजपा ने जनलोकपाल बिल का रास्ता रोका था।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने जनवरी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और कुछ दिन दिल्ली पर राज करने के बाद 14 फरवरी को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी।

अगले पन्ने पर... वाराणसी, अमेठी में कौन हारेगा...


साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि सरकार छोड़ने के फैसले के पीछे जनता और हमारे के बीच संवाद की कमी के कारण कांग्रेस और बीजेपी को झूठी बातें फैलाने और भगोड़ा का ठप्पा लगाने का मौका मिल गया है। हमने यह गलती की और भविष्य में हम इसे लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगे।

आप प्रमुख ने कहा कि हम किसी आंकड़े को टारगेट नहीं कर रहे हैं। हम अमेठी और वाराणसी की सीटें जीतेंगे। इससे राजनीति की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा है कि भाजपा 180 से कम सीटें जीतेगी और मोदी पीएम नहीं बन पाएंगे।