• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (12:04 IST)

'आम लोग' करेंगे केजरीवाल और कुमार का प्रचार

आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने वाराणसी और अमेठी लोकसभा सीट पर अपना ‘सिटीजन कॉल’ अभियान शुरू किया है जिससे देशभर में पार्टी के स्वयंसेवकों के साथ-साथ आम लोग भी अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

‘आप’ के एक नेता ने रविवार को कहा कि देशभर में पार्टी के स्वयंसेवकों के साथ-साथ आम लोग भी उत्तरप्रदेश की वाराणसी और अमेठी सीट के मतदाताओं से फोन पर संपर्क कर दोनों नेताओं के पक्ष में वोट देने की अपील कर सकते हैं।

केजरीवाल वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जबकि विश्वास अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं।

‘आप’ नेता ने कहा कि समर्थक दोनों लोकसभा सीटों के मतदाताओं को फोन करके दिल्ली में ‘आप’ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और विपक्षी पार्टियों की तरफ से किए जा रहे इस दुष्प्रचार का जवाब देंगे कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से जल्दबाजी में इस्तीफा दे दिया।

इस हाईटेक प्रचार में जब कोई शख्स टोल फ्री यानी नि:शुल्क नंबर पर फोन करेगा तो सर्वर खुद-ब-खुद दोनों क्षेत्रों के किसी एक मतदाता से फोन पर संपर्क करा देगा। (भाषा)