शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

वर्ल्ड ऑफ वार क्राफ्ट

* डेवलपर्स : ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट * पब्लिशरः ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट

ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट गेम प्लेयर्स
NDND
द बर्निंग क्रूसेड से गेम प्लेयर्स को चौंका देने वाले ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट अब 'वर्ल्ड ऑफ वार क्राफ्ट' लेकर आए हैं। पिछला गेम चूँकि प्लेयर्स को काफी पसंद आया था इसलिए इस गेम बहुत सी बातें पहले जैसी ही रखी गई हैं। कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। जैसे कि इस गेम में भी आपको खोज करना है।

मॉनस्टर (बड़े दैत्य) से लड़ाई लड़नी है। हालाँकि गेम को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते थे, पर नहीं किए गए तो कोई बात नहीं। यह गेम बिना बदलाव के भी काफी रोमांचक है।
... यह ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट का चौथा गेम है, जो वारक्राफ्ट यूनिवर्स की थीम पर आधारित है। प्लेयर के लिए गेम में छुपे खजाने हैं, शक्तियाँ हैं जो उसका उत्साह बढ़ाती हैं।


यह ब्लिजार्ड इंटरटेनमेंट का चौथा गेम है, जो वारक्राफ्ट यूनिवर्स की थीम पर आधारित है। प्लेयर के लिए गेम में छुपे खजाने हैं, शक्तियाँ हैं जो उसका उत्साह बढ़ाती हैं।

* रेटिंगः 5/5