• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. Discussion on many important issues between Narendra Modi and Joe Biden
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (00:09 IST)

मोदी-बाइडेन के बीच परमाणु सहयोग, UNSC में स्थायी सदस्यता पर चर्चा

अगले 5 साल में भारत 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा अमेरिका

Modi Biden
Talks between Narendra Modi Biden: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 45 मिनट तक हुई बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग पर चर्चा के साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही अमेरिका अगले 5 साल में भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। 
 
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाइडन के साथ बैठक 'बहुत सार्थक' रही, भारत एवं अमेरिका के बीच आर्थिक, दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के विषयों पर चर्चा हुई। इससे भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। 
 
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को चंद्रयान-3 और सूर्य यान आदित्य एल1 के लिए बधाई दी और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी। संयुक्त बयान में भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा और विविधतापूर्ण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Modi Biden
प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले क्वाड नेताओं के अगले शिखर सम्मेलन के लिए बाइडन को न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति बाइडन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत के समर्थन में क्वाड के महत्व को दोहराया।  

क्वाड में कौनसे देश : ‘क्वाड’ समूह में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। क्वाड क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता की पृष्ठभूमि में एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
 
बयान में कहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी सरकारों, उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच उच्च-स्तरीय जुड़ाव को बनाए रखने और भारत-अमेरिका के बीच एक स्थायी साझेदारी के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करने का संकल्प किया, जो एक उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य के दोनों देशों के लोगों की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाता है, वैश्विक भलाई की पूर्ति करता है और मुक्त, खुले, समावेशी एवं लचीले हिंद-प्रशांत में योगदान देता है।
 
आर्थिक सम्पर्क और दोनों देशों के लोगों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मोदी और बाइडन के बीच व्यापक बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।
 
दोनों नेताओं ने जी20 के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास जताया कि शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे। बाइडेन ने ट्‍वीट कर कहा- जी20 सम्मेलन का भारत में होना अच्छी बात है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala