मोदी लहर...!
- एम.के. सांघी
प्रश्न : दद्दू, मोदी समर्थक देश में जबरदस्त मोदी लहर देख पा रहे हैं, जबकि मोदी जी के धुर विरोधी ऐसी किसी लहर होने की बात को हवा हवाई बता रहे हैं। आप क्या सोचते हैं इस बारे में? उत्तर : देखिए पानी में लहरें तब उठती हैं जब उसमें कंकर फेंका जाता हैं। अब मोदी जी पर तो सारे के सारे विरोधी मिलकर आरोप रूपी पत्थर लगातार फेंक रहे हैं अतएवं मोदी लहर को कैसे नकारा जा सकता हैं। मोदी जी के विरोधियों को समझ लेना चाहिए कि यह लहर उन्हीं की नादानियों की वजह से पल्लवित एवं पोषित है।