ग्लोबल समिट : प्रधानमंत्री का इंदौर आगमन
- एमके सांघी
प्रश्न : दद्दू, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी कैबिनेट टीम की तुलना अफजल खान की सेना से की है। आप क्या कहेंगे इस बारे में?
उत्तर : बात सरासर गलत है। मोदीजी और अफजल के बीच क्या मुकाबला? मोदीजी की संपत्ति महज 1.26 करोड़ है। इतनी कीमत के हीरे तो शायद सिर्फ उस कटार में लगे होंगे, जो अफजल अपने पास रखता होगा।
***
मेहमानों का स्वागत
प्रश्न : दद्दू, ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के चलते देश और विदेश के नामी-गिरामी निवेशक मेहमान इंदौर पधारे हैं। उनके स्वागत में आप क्या कहेंगे?
उत्तर : यही कि आप पधारे हमारे प्रदेश ‘शिव’ की कुदरत है। कभी हम आपके वेश को तो कभी निवेश को देखते हैं।
***
प्रधानमंत्रीजी की झलक
प्रश्न : दद्दू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इंदौर में पधारे हैं। क्या आप उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ताब’ देश और विदेश की जनता उनके हाल ही के अमेरिका दौरे के दौरान देख चुकी है। उनका अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए न केवल दद्दू, बल्कि इंदौर की सारी जनता बेताब है।
***
कितना होगा इन्वेस्टमेंट?
प्रश्न : दद्दू, ग्लोबल इंवेस्टर मीट में शिरकत करने वाले इंवेस्टर प्रदेश में कितना इंवेस्ट करेंगे?
उत्तर: उनके इंवेस्टमेंट की राशि इस बात पर निर्भर होगी कि शिवराज सरकार ने अपने द्वारा इंवेस्टर्स को किए गए वादों में ईमानदारी, गुणवत्ता और विश्वस्नीयता का कितना इंवेस्ट्मेंट किया है।