फ्रेंडशिप डे : किसे कहें अपना सच्चा दोस्त?
फ्रेंडशिप डे स्पेशल
'
मेरा तो एक भी पक्का दोस्त नहीं है' अगर कोई व्यक्ति ऎसा बोल रहा है तो समझ लेना चाहिए कि वह अपनी ज़िंदगी का एक अमूल्य हिस्सा गवां रहा है। बिना सच्चे दोस्त के यह ज़िंदगी मानो गरम अंगारों पर नंगे पैर चलने जैसी है। लोग कहते रहते हैं कि, 'मेरे पास बहुत ही कम दोस्त हैं इतने कम जिसे आप आसानी से अपनी उंगलियों पर भी गिन सकते हो। तो कुछ लोग ऎसा भी कहते-फिरते हैं कि 'भाई साहब हम नाम ले लेकर थक जाएंगे और आप सुनते-सुनते थक जाएंगे फिर भी हमारे पक्के दोस्तों की सूची खत्म नहीं होगी।'खैर, अगर आप इस द्वितीय श्रेणी के लोगों में से एक हैं तो समझ लीजिए कि आप दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं। आप कुछ खास हैं लेकिन यहां पर एक बात जरूर गौर करने लायक है कि आप अपना पक्का दोस्त किसे मानते हैं। आपके अनुसार पक्के और सच्चे दोस्त की परिभाषा क्या है?
कई लोगों के ढेर सारे दोस्त होते हैं लेकिन जब उन्हें अपने किसी एक दोस्त को पक्के दोस्त का ट्रेडमार्क देने के लिए कहा जाए तो वह सिर खुजलाने लगते हैं, वह तय नहीं कर पाते कि यह ट्रेडमार्क किसको दिया जाए। आखिर में घूम-फिरकर और थक-हारकर उन लोगों के सामने एक ही सवाल खड़ा होता है कि आखिर पक्का दोस्त कहें तो किसको कहें?