मित्रता दिवस : दोस्ती के संदेश भीने-भीने से
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा....जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा।ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना....वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।ऐ बारिश जरा थम के बरस...जब मेरा यार आए तो जम के बरस।पहले न बरस कि वो आ न सके...फिर इतना बरस कि वो जा न सके।कोई इतना चाहे तो बताना..,कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगीहर वक्त नया सदमा देती है जिंदगीहम जिंदगी से शिकवा कैसे करें...आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैंजहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैंदुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगीकुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगान जाने कौन दोस्त कहां होगाफिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों मेंजैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।जैसे पानी के बिना जी नहीं सकतेवैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।हाल ये हो गया है यारोजैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकतेवैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकतेदोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक हैये तो दिलों की मुलाकात हैदोस्ती नहीं देखती दिन है या रात हैइसमें तो डेरीमिल्क की मिठास..और पानीपूरी सी तीखा'स है।दोस्तों से कभी खफा नहीं होतेयूं ही किसी पर फिदा नहीं होतेगर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों काक्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगेहम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगेहम तो वो हैंअगर तेरी सांसें बंद हो जाएतो अपनी सांसें जोड़ देंगे।दोस्त नया हो तो प्यारा होता है...दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है...और अगर दोस्त तुम हो तो वह सबसे प्यारा होता है।