Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (16:28 IST)
इन 10 शेयरों पर आज लगाएं दांव
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 22 मार्च 2013 को भारती एयटेल, गुजरात अल्कलीज, रुचि सोया, एबीजी शीपयार्ड, उत्तम गाल्वा स्टील, फेयरफिल्ड एटलॉस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मिडलैड पॉलिमर्स, ज्योति लैब पर दांव लगा सकते हैं।
भारती एयटेल को 300 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 305 रुपए एवं 313 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 288 रुपए एवं 280 रुपए आ सकता है।
एबीजी शीपयार्ड को 344 रुपए के ऊपर खरीदें और 337 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 352 रुपए एवं 364 रुपए है। यदि यह 335 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 327 रुपए एवं 315 रुपए आ सकता है।
गुजरात अल्कलीज को 186 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 191 रुपए एवं 198 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 174 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है।
रुचि सोया को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 72 रुपए एवं 74 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 66 और 64 रुपए आ सकता है।
उत्तम गाल्वा स्टील को 81 रुपए के ऊपर खरीदें और 79 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 82 एवं 83 रुपए है। यदि यह 79 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 और 76 रुपए आ सकता है।
फेयरफिल्ड एटलॉस को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 163 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 166 एवं 169 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 161 और 158 रुपए आ सकता है।
मिडलैड पॉलिमर्स को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 255 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 261 रुपए एवं 265 रुपए है। यदि यह 255 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 253 रुपए एवं 247 रुपए आ सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक को 1037 रुपए के ऊपर खरीदें और 1032 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1056 रुपए एवं 1080 रुपए है। यदि यह 1027 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1013 रुपए एवं 990 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 1314 रुपए के ऊपर खरीदें और 1307 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1336 रुपए एवं 1364 रुपए है। यदि यह 1301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1286 रुपए एवं 1257 रुपए आ सकता है।
ज्योति लैब को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 168 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 174 रुपए एवं 177 रुपए है। यदि यह 168 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 165 रुपए एवं 160 रुपए आ सकता है।