8 शेयर आज कारोबार करने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 28 नंवबर 2014 को हिंडाल्को, रिलायंस कैपिटल, मर्क, टाटा ग्लोबल ब्रेवरीज, भेल, टेक सॉल्यूशंस, इंडसइंड बैंक और फिनोटेक्स कैमिकल्स पर दांव लगा सकते हैं।
हिंडाल्को को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 171 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 177 रुपए एवं 180 रुपए है। यदि यह 171 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 168 रुपए एवं 165 रुपए आ सकता है।
रिलायंस कैपिटल को 530 रुपए के ऊपर खरीदें और 520 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 536 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 520 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 514 और 500 रुपए आ सकता है।
भेल को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 279 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 291 एवं 299 रुपए है। यदि यह 279 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 273 और 264 रुपए आ सकता है।
टेक सॉल्यूशंस को 55 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 58 रुपए एवं 63 रुपए है। यदि यह 51 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 48 रुपए एवं 42 रुपए आ सकता है।
इंडसइंड बैंक को 780 रुपए के ऊपर खरीदें और 773 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 797 रुपए एवं 808 रुपए है। यदि यह 773 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 769 रुपए एवं 746 रुपए आ सकता है।
फिनोटेक्स कैमिकल्स को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 199 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 रुपए एवं 175 रुपए आ सकता है।
मर्क को 788 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 798 रुपए एवं 812 रुपए है। यदि यह 780 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 773 रुपए एवं 757 रुपए आ सकता है।
टाटा ग्लोबल ब्रेवरीज 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 164 रुपए एवं 166 रुपए है। यदि यह 158 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 155 रुपए एवं 153 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन