नौ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 को जिंदल स्टील, इंडसइंड बैंक, मदरसन सुमी सिस्टम्स, नीता जिलेटिन, गुजरात पीपावाव पोर्ट, समक्रेज पीस्टंस एंड रिंग्स, भारत फोर्ज, अरविंद और सिंटेक्स इंडस्ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
जिंदल स्टील को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 163 रुपए एवं 166 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 रुपए एवं 150 रुपए आ सकता है।
इंडसइंड बैंक को 640 रुपए के ऊपर खरीदें और 634 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 646 रुपए एवं 658 रुपए है। यदि यह 634 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 625 और 615 रुपए आ सकता है।
मदरसन सुमी सिस्टम्स को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 374 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 395 एवं 406 रुपए है। यदि यह 374 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 366 और 345 रुपए आ सकता है।
नीता जिलेटिन को 173 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 189 रुपए एवं 200 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है।
गुजरात पीपावाव पोर्ट को 163 रुपए के ऊपर खरीदें और 161 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 166 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 159 रुपए एवं 157 रुपए आ सकता है।
समक्रेज पीस्टंस एंड रिंग्स को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 165 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 रुपए एवं 153 रुपए आ सकता है।
भारत फोर्ज को 771 रुपए के ऊपर खरीदें और 752 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 793 रुपए एवं 818 रुपए है। यदि यह 752 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 730 रुपए एवं 690 रुपए आ सकता है।
अरविंद को 283 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 287 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 275 रुपए एवं 267 रुपए आ सकता है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को 87 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 91 रुपए एवं 96 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 रुपए एवं 67 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन