9 शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014 को पावर फाइनेंस, भेल, कमसोन बॉयो, रेमंड, बीजीआर एनर्जी, एस्कॉर्टस, नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, अरविंद और फैडरल बैंक पर दांव लगा सकते हैं।
पावर फाइनेंस को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 242 रुपए एवं 247 रुपए है। यदि यह 234 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 225 रुपए आ सकता है।
भेल को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 215 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 223 रुपए एवं 227 रुपए है। यदि यह 215 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 212 और 206 रुपए आ सकता है।
कमसोन बॉयो को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 123 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 132 एवं 137 रुपए है। यदि यह 123 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 120 और 115 रुपए आ सकता है।
रेमंड को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 453 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 477 रुपए एवं 493 रुपए है। यदि यह 453 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 443 रुपए एवं 418 रुपए आ सकता है।
बीजीआर एनर्जी को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 155 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है।
एस्कॉर्टस को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 165 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 158 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 155 रुपए एवं 150 रुपए आ सकता है।
अरविंद को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 293 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 298 रुपए एवं 300 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 290 रुपए एवं 287 रुपए आ सकता है।
नाहर कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज को 90 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 95 रुपए एवं 100 रुपए है। यदि यह 84 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 79 रुपए एवं 70 रुपए आ सकता है।
फैडरल बैंक को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 135 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 120 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन