बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Spain Coach had warned players to practice penalty as many as thousand times
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (14:22 IST)

FIFA WC से पहले 1000 पेनल्टी के अभ्यास की हिदायत दी थी स्पेन के कोच ने, मोरोक्को के सामने नहीं हुआ 1 भी गोल

FIFA WC से पहले 1000 पेनल्टी के अभ्यास की हिदायत दी थी स्पेन के कोच ने, मोरोक्को के सामने नहीं हुआ 1 भी गोल - Spain Coach had warned players to practice penalty as many as thousand times
दोहा: स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 से पहले अपनी टीम के हर खिलाड़ी को 1,000 बार पेनल्टी का अभ्यास करने के लिये कहा था।

एनरिक ने संवाददाताओं से कहा था, "एक साल पहले स्पेन के एक कैम्प में मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि वह कम से कम 1,000 पेनल्टी लेकर यहां आयें। मेरा खयाल है कि उन्होंने तैयारी की है। अगर आप यहां आकर पेनल्टी का अभ्यास करने की कोशिश करेंगे तो वह काफी नहीं होगा।"

उन्होंने कहा, "वह तनाव भरा पल होता है। यह ऐसा समय होता है जब आपको तनाव में खेलने की अपनी क्षमता दिखानी होती है। अगर आपने एक हज़ार बार अभ्यास किया है तो आप उस तरह पेनल्टी ले सकते हैं जैसा आपने सोचा है।"

कोच का यह डर मंगलवार को सही साबित हुआ जब उनकी टीम 120 मिनट के बाद पेनल्टी में भी मोरोक्को के गोलकीपर गोन के सामने फिसड्डी साबित हुई और 1 भी गोल नहीं कर पाई। पहली पेनल्टी खंबे से टकराई तो दूसरी और तीसरी पर गोन ने बेहतरीन बचाव किया।  

फीफा विश्वकप में पहली बार मोरोक्को ने स्पेन को हराया

फीफा विश्वकप के इतिहास में ना केवल पहली बार मोरोक्को ने 2010 के विश्वकप विजेता स्पेन को हराया बल्कि पहली बार क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई। दोनों टीमें इससे पहले तीन बार आमने-सामने आयी थी जहां स्पेन ने दो मुकाबले जीते थे, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। स्पेन और मोरक्को ने पिछली बार फीफा विश्व कप 2018 में 2-2 से ड्रॉ खेला था।हालांकि कल 0-3 से मिली हार स्पेन को लंबे समय तक याद रहने वाली है।
ये भी पढ़ें
दूसरे वनडे में भी मेहंदी ने उतारा भारतीय गेंदबाजों का रंग, शतक ठोक कर बांग्लादेश को पहुंचाया 270 पार