• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup Football 2018 French Coach Deschamps
Written By
Last Modified: मास्को , रविवार, 15 जुलाई 2018 (23:56 IST)

FIFA WC 2018 : फ्रांसीसी कोच डेसचैम्प्स रिकॉर्ड बुक में शामिल

FIFA WC 2018 : फ्रांसीसी कोच डेसचैम्प्स रिकॉर्ड बुक में शामिल - FIFA World Cup Football 2018 French Coach Deschamps
मास्को। युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस ने आज यहां 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेसचैम्प्स का नाम भी रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया। 
 
फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और आज वह यहां फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं। इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 
 
फ्रांस ने जिनेडिन जिडान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था। डेसचैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंक बैकनबाउर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : इनाम में विश्व कप विजेता फ्रांस को मिले 260 करोड़ रुपए