शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018, Germany Football Team, Coach Joachim Leu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (17:58 IST)

FIFA WC 2018 : कोच जोकिम ने स्‍वीकारा, जर्मनी को बड़े बदलाव की जरूरत

FIFA WC 2018 : कोच जोकिम ने स्‍वीकारा, जर्मनी को बड़े बदलाव की जरूरत - FIFA World Cup 2018, Germany Football Team, Coach Joachim Leu
फ्रैंकफर्ट एम मेन। जर्मनी के कोच जोकिम ल्यू ने शनिवार को स्वीकार किया कि विश्व कप से उलटफेर का सामना कर बाहर होने वाली टीम के लिए बड़े बदलावों की जरूरत है और साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के साथ अपने भविष्य पर विचार के लिए उन्हें कुछ समय की जरूरत है।


ल्यू ने टीम के स्वदेश पहुंचने के बाद फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर कहा, टीम वह नहीं दिखा सकी जो वह आमतौर पर कर सकती है। उन्होंने कहा, कोच के तौर पर मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे निश्चित रूप से खुद से पूछना चाहिए कि हम आगे क्यों नहीं बढ़ सके। इसके लिए कुछ समय की जरूरत होगी और हम इसके बारे में बात करेंगे।

ल्यू ने कहा,  हमें बड़े कदम उठाने की जरूरत है, हमें स्पष्ट बदलाव की आवश्यकता है। हमें यह बात करने की जरूरत है कि हम ऐसा किस तरह करेंगे। स्थानीय अखबार फ्रैंकफर्टर एलगेमेन जेटुंग ने कहा कि ल्यू को बाहर करके ही जर्मनी नई शुरुआत कर सकती है जिसकी उसे जरूरत है।
जर्मनी फुटबॉल संघ प्रमुख रेनहार्ड ग्रांइडल ने कहा कि खेल प्रबंधन आगामी हफ्ते में विश्व कप का निराशानजक अभियान का आकलन महासंघ के प्रमुखों को सौंपेगा। ग्रांइडल ने कहा, फिर मैं कोच से भी उनके भविष्य के बारे में प्रतिक्रिया की उम्मीद करूंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप 2018 : राउंड 16 का लाइनअप