गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA, FIFA World Cup, FIFA World Cup 2018, Football, Football World Cup, Lionel Messi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (17:05 IST)

फीफा वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार नहीं : लियोनल मेसी

फीफा वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार नहीं : लियोनल मेसी - FIFA, FIFA World Cup, FIFA World Cup 2018, Football, Football World Cup, Lionel Messi
लंदन। मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कहे जाने वाले अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड  कप 2018 को लेकर बेहद ही बड़ी और चौंकाने वाली बात कही है। दरअसल अगले महीने से रूस में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। पिछली बार की रनर-अप रही अर्जेंटीना की टीम को इस बार भी खिताब की अहम दावेदार टीमों में से एक माना जा रहा है, लेकिन मेसी का कुछ और ही मानना है।
 
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने देशवासियों से कहा है कि उनकी टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई जाए, क्योंकि रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में भाग लेने वाली कई टीमें उनकी टीम से बेहतर है। मेसी ने  कहा कि लोगों को समझना होगा कि हम रूस खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में नहीं जा रहे हैं, लेकिन हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। जब मेसी से पूछा गया कि क्या अर्जेंटीना विश्व कप जीत सकता है तो उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा विश्वास है। मुझे इस टीम पर भरोसा है। हमारे पास प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हैं।
 
हम यह संदेश नहीं भेज सकते कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि यह सच नहीं है। कुछ टीमें हमसे बेहतर हैं। हालांकि मेसी अपने देश को खिताब जिताने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे बार्सिलोना के लिए जीते गए एक कप को फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से बदलना चाहेंगे। मेसी ने स्वीकार किया कि अर्जेंटीना ब्राजील, स्पेन और मौजूदा चैंपियन जर्मनी के मुकाबले कमजोर है। मुझे इस ग्रुप पर बहुत भरोसा है, हम बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं, हमारे पास बहुत सारी क्षमता और अनुभव वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन हमें इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि हम बेस्ट हैं और विश्व चैंपियन बनने जा रहे हैं बल्कि इसे भी याद रखना चाहिए कि वास्तविकता में ऐसा नहीं है, और टीमें हमसे बेहतर भी हैं।
 
 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व विजेता टीम को मिलेंगे 2 अरब 56 करोड़ 13 लाख 14 हजार रुपए