मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
  6. नारियल-सिंघाड़ा की खांडवी
Written By WD

नारियल-सिंघाड़ा की खांडवी

Navratri special recipes, | नारियल-सिंघाड़ा की खांडवी
ND

सामग्री :
सिंघाड़े का आटा 1 कटोरी, 1 कटोरी नारियल का दूध, 3/4 कटोरी गुड़, घी 1 चम्मच, नमक स्वादानुसार, आधी कटोरी नारियल (किसा), इलायची पावडर व जायफल स्वाद के लिए।

विधि :
नारियल के दूध में किसा गुड़ डालें। घुल जाने पर धीरे-धीरे इसमें सिंघाड़े का आटा डालें। ध्यान रखें कि गुठली नहीं बँधे। अब कड़ाही में डालकर धीमी आँच में सिजाएँ। 1 चम्मच घी, इलायची पावडर व 1/2 चम्मच नमक डालें।

सीज जाने के बाद गाढ़ा होने पर थाली में घी लगाकर थापें। उसके ऊपर खोपरा व बादाम डालें व बरफी के शेप में काटें। खांडवी तैयार है।