मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By WD

तिल पोळी

- राजश्री

तिल पोळी -
ND

सामग्री :
एक कटोरी तिल सिकी हुई, आधा कटोरी मावा, एक कटोरी शक्कर, 250 ग्राम राजगिरा या सिंघाड़े का आटा, मेवा पाव कटोरी और घी।

विधि :
तिल को मिक्सर में दरदरा पिस लें, मावे को सेंक लें। मावे में शक्कर, पिसी तिल और कतरा हुआ मेवा मिलाकर भरने का मिश्रण तैयार कर लें। राजगिरे के आटे में घी का मोयन देकर दूध से गूँध लें। अब इसकी लोई बनाकर कचोरी की तरह मिश्रण भरकर दबा दें।

अब इसे बेलकर तवे पर घी लगाकर गुलाबी होने तक पराँठे की तरह सेंक लें। और तिल पोळी का आनंद उठाएँ।