मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
  6. खीरा सूप
Written By ND

खीरा सूप

- मोना अग्रवाल

Fast Recipes, Indian Fast Recipes, Upvas Recipes, Falahari Recipes  Navratri special recipes | खीरा सूप
ND

सामग्री :
250 ग्राम खीरा, 2 कप ताजा दही, 1 टी स्पून अदरक-हरीमिर्च पेस्ट, स्वादानुसार नमक, 1/2 टी स्पून पिसी काली मिर्च, 1 टेबल स्पून नींबू रस, कुछ पुदीने की पत्तियाँ।

विधि :
सर्वप्रथम खीरा छीलकर बड़े टुकड़ों में काटें। अब दही, अदरक-हरीमिर्च का पेस्ट, नमक, पिसी काली मिर्च एवं कटा खीरा मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह ब्लैंड कर लें।

अब इसमें 1 कप पानी और नींबू रस मिलाकर पुनः ब्लैंड करें। तैयार सूप को सूप बाउल्स में डालें। ऊपर से थोड़ा कुटा बर्फ डालें। पुदीना पत्तियों से सजाकर कोल्ड खीरा सूप परोसें।