ND

ND
गर्मियों में युवतियाँ आमतौर पर ऐसे परिधान पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें आराम देने के साथ-साथ हल्के हों। बाजार में युवतियों की पसंद को ध्यान में रखकर इंडो वैस्टर्न स्टाइल के ऐसे स्कर्ट्स फैशन में आए हैं, जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है। स्कर्ट्स की किनारी खूबसूरत लैसों से सजी होने के कारण युवतियों की पहली पसंद बनी हुई है। ये लैस रेशम के धागों व सितारों की कढ़ाई से सजी हुई है।
मिरर व जरी वर्क का अलग अंदाज
बड़े-बड़े मिरर व जरी से सजे बॉर्डर वाले शॉर्ट व लोंग लेंग्थ स्कर्ट्स भी इस बार फैशन में इन हैं, वहीं रबर प्रिंट वाले स्कर्ट्स फैशन से आउट हो गए हैं। लेकिन इस बार फैशन में पारंपरिक डिजाइनों वाले काम को बहुत सराहा जा रहा है, ये स्कर्ट्स 200-500 रुपए में बाजार में उपलब्ध है। जिन्हें युवतियाँ पार्टी में पहनने के साथ-साथ कॉलेज में भी पहनकर लोगों से अपनी तारीफ करवा सकती हैं।

ND
जयपुरी ब्लॉक प्रिंट से बने रेपअराउंड भी इस समय फैशन में अपनी आमद दर्ज कराए हुए है। ब्राउन, ब्लैक, रेड, व्हाइट, पिंक कलर पर गहरे रंगों के हाथी, घो़ड़ों व फूल-पत्ती के छापे वाले रैपअराउंड पहनकर युवतियाँ अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती हैं। पार्टी हो या कोई कार्यक्रम ये रैपअराउंड ड्रेसअप में आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
क्या है कीमत
मिनी स्कर्ट्स- 200-500 रु.
नी लैंग्थ स्कर्ट्स- 300-1000 रु.
लाँग स्कर्ट्स- 250-600 रु.
रेपअराउंड -160-600 रु.
ब्लॉक प्रिंटिंग स्कर्ट्स- 200-300-1200 रु.