• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. फैशन
Written By गायत्री शर्मा

कैसे हो वामा के परिधान ...

कार्य के अनुरूप हो पहनावा

कैसे हो वामा के परिधान ... -
NDND
महिलाओं को अपने पहनावे को लेकर हमेशा असमंजस बना रहता है। कई महिलाओं को तो यह पता ही नहीं होता है कि उन पर कौन सा पहनावा अच्छा लगेगा। इसे 'ड्रेसिंग सेंस' की कमी कहते हैं, जो कई लोगों में होती है। पहनावे के इसी कन्फ्यूजन के चलते कई बार महिलाएँ ऐसी ड्रेसेस पहन लेती हैं, जो उन्हें सूट ही नहीं करती हैं। ऐसे में वो खूबसूरत दिखने के बजाय भद्दी दिखने लगती हैं।

ऑफिस हो या घर, कहीं भी आपका पहनावा ऐसा होना चाहिए, जिसमें आपकी सुंदरता व गरिमा झलके क्योंकि यदि आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आपका पहनावा उस ऑफिस का प्रतिनिधित्व करता है और यदि आप ‍गृहिणी हैं तो आपका पहनावा उस परिवार की प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

  कॉटन की बजाय सिंथेटिक साडि़याँ गृ‍हिणियों के लिए कम्फरटेबल परिधान होती हैं। इसका कारण यह है कि इनमें कॉटन की साड़ियों की तरह जल्दी सिलवटें नहीं पड़ती हैं साथ ही ये आरामदायक भी होती हैं।      
जब ऑफिस में काम करती हों आप :-
यदि आप कामकाजी महिला हैं, तो आपका पहनावा ऐसा होना चाहिए, जिसमें आपका आकर्षक व्यक्तित्व नजर आए। इसी के साथ ही कम्फर्टनेस आपके पहनावे की आवश्यक खूबी होना चाहिए। ऑफिस में काम करने वाली युवतियों के लिए शर्ट- ट्राउजर, कॉटन साड़ी और सलवार-सूट बेहतर परिधान हो सकते हैं। इनमें आप कम्फर्ट महसूस करने के साथ-साथ फैशनेबल भी लग सकती हैं।

यदि आप दुबली-पतली व लंबी हैं तो आप अपने शर्ट को इन और आऊट दोनों तरह से ट्राय करके पहन सकती हैं। इसी के साथ ही आप टाई के साथ नए प्रयोग कर सकती हैं। यदि आप मोटी हैं तो आपके लिए शर्ट को आउट करके पहनना बेहतर हो सकता है। इस ड्रेसअप के साथ पाइंटेड बूट या फ्लैट बूट आपको एक नया ऑफिशियल लुक देंगे।

इसके अलावा दुबली-पतली लड़कियाँ चूड़ीदार सलवार व शार्ट कुर्ते के साथ नए प्रयोग कर सकती हैं तो वहीं मोटी लड़कियाँ साड़ी पहनकर आकर्षक दिख सकती हैं।

WDWD
यदि गृहिणी हैं आप :-
आजकल की गृहिणियाँ स्मार्ट व समझदार हो गई हैं। अब वो घर में भी अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए सजना-सवँरना व कपड़े बदलना नहीं भूलती हैं। गृहिणियों के लिए सलवार सूट साड़ी सर्वाधिक उपयुक्त परिधान है। इस परिधान में भी आप खूबसूरत लग सकती हैं।

कॉटन की बजाय सिंथेटिक साडि़याँ गृ‍हिणियों के लिए कम्फरटेबल परिधान होती हैं। इसका कारण यह है कि इनमें कॉटन की साड़ियों की तरह जल्दी सिलवटें नहीं पड़ती हैं साथ ही ये आरामदायक भी होती हैं। इन साड़ियों के साथ ज्वैलरी में आप गले में छोटा चेन-पैंडल व कान में छोटी इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं। हाथों में यदि आप काँच की खनकती चूड़ियों के बजाय सोने की केवल दो पतली चूड़ियाँ पहनेंगी, तो ये आपको एक परफेक्ट लुक देंगी।

इन बातों का रखें ख्याल :-

* हमेशा ऐसे परिधान पहनें, जो आपको सूट करें।
* फैशनेबल परिधानों को खरीदते समय वे पहनने में आरामदायक है या नहीं, इस बात का अवश्य पता करें।
* ज्यादा तंग या ज्यादा ढीले परिधानों को पहनने से परहेज करें।
* हमेशा इस्त्री किए कपड़े ही पहनें।
* आपके कपड़ों को पहनने का ढंग सलीकेदार होना चाहिए।