शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. Amul Recruitment 2022,
Written By

AMUL में account assistant पदों पर होगी भर्ती, सैलरी मिलेगी 4 लाख से अधिक

Anand Milk Union Limited
Amul Recruitment 2022: आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (AMUL) ने हाल ही में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें अकाउंट असिस्टेंट (account assistant) के पद पर भर्ती की जानी है। अमूल में नौकरी के लिए इसमें पात्रता मापदंड के अनुसार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातक होना आवश्यक है तथा प्रबंधन में पूर्णकालिक और दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री या वाणिज्य में प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर होना चाहिए। 
 
योग्य उम्मीदवारों से इन पदों पर जॉब पाने वालों की आयु सीमा 28 वर्ष तय की कई है, अत: 28 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार इस नौकरी को नहीं पा सकेंगे। इसमें प्रतिवर्ष वेतनमान 4,50,000 रुपए से 4,75,000 रुपए तय किया गया है। 
 
साथ ही इन पदों पर निकली वैकेंसी (vacancy posts) के अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति को यूजी (Undergraduate): किसी भी विशेषज्ञता में बी.कॉम तथा पीजी (Post Graduation): वित्त में एमबीए/ पीजीडीएम, या किसी भी विशेषज्ञता में एम.कॉम होना आवश्यक है। 
 

Amul
ये भी पढ़ें
दिल्ली में मिलेंगे सस्ते घर, DDA बेंच रहा है 13,000 घर