पर्यावरण के पंचतथ्य
World Environment Day : आज हम पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन, अपने आसपास के परिवेश को बचाने का दिन,जागरूकता बढ़ाने का दिन, एक दूसरे को प्रकृति बचाने का संदेश देने और खुद अमल में लाने का दिन...यह सिर्फ रस्म अदायगी बनकर न रह जाए हमें इसे अपने अस्तित्व को बचाने का महापर्व मानकर मानना चाहिए...इस दिन हम सबको एक होकर सोचना होगा कि अपने पर्यावरण को कैसे बचाया जाए..कैसे संवारा जाए, कैसे शुद्ध किया जाए..ताकि हम और हमारी आने वाली पीढ़ी बची रह सके....सांस ले सके...
मानव शरीर पंचतत्वों से मिलकर बना है। धरती, आकाश, वायु, जल और अग्नि...वेबदुनिया का प्रयास है 5 महातत्वों के तथ्य प्रस्तुत कर प्रकृति के हर अंग पर हम बात करें, कुछ करें, अपने लिए, अपने आने वाले समय के लिए... हर लिंक को क्लिक कीजिए और पाइए हर बार एक ताजा आलेख, नए विचार, जरूरी चिंतन...साल 2022 की थीम से लेकर पौराणिक तथ्यों तक..हर बात वेबदुनिया के साथ...