सोनू सूद क्या ला रहे हैं बड़ा, जी नहीं ये कोई फिल्म नहीं है
सोनू सूद के उस ट्वीट ने हलचल मचा दी है जिसके मुताबिक वे कुछ 'बड़ा' ला रहे हैं। सोनू सूद ने एक दिन पहले बताया था कि वे कुछ बड़ा लांच करने वाले हैं और ये कोई फिल्म नहीं है।
सोनू सूद ने काउंट डाउन शुरू कर रखा है। जिसके तहत वे बता रहे हैं कि अब तीन दिन शेष है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे बताएं कि वे क्या ला रहे हैं।
इसको लेकर सोनू के फैंस में भारी उत्सुकता है और सभी अपने-अपने स्तर पर अनुमान लगा रहे हैं।
किसी ने लिखा है कि यह शिक्षा से जुड़ा है तो कुछ का मानना है कि यह स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है और सोनू इसी दिशा में काम कर रहे हैं।
चूंकि सोनू स्पष्ट कर चुके हैं कि यह फिल्म नहीं है, लेकिन क्या ये टीवी शो है? कोई वेबसीरिज है? यदि मनोरंजन से जुड़ी बात नहीं है तो निश्चित रूप से समाज सेवा से जुड़ी ही कोई बात होगी।
7 जून ज्यादा दूर नहीं है। उस दिन रहस्य से परदा हट जाएगा। फिलहाल सोनू ने हलचल मचा रखी है।