शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhool Bhulaiyaa 2 second week box office collection report
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जून 2022 (18:01 IST)

भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 2 सप्ताह में कितना किया कलेक्शन, 150 करोड़ की ओर

भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 2 सप्ताह में कितना किया कलेक्शन, 150 करोड़ की ओर - Bhool Bhulaiyaa 2 second week box office collection report
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर मूवी भूल भुलैया 2 ने दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और उम्मीद है कि दर्शकों का यह प्यार तीसरे सप्ताह में भी मिलेगा। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 6.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.35 करोड़ रुपये, रविवार को 12.77 करोड़, सोमवार को 5.55 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4.85 करोड़ रुपये, बुधवार को 4.45 करोड़ रुपये और गुरुवार को 4.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
दूसरे सप्ताह का कुल कलेक्शन रहा 49.70 करोड़ रुपये। पहले सप्ताह में 92.05 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था। दो सप्ताह का कुल कलेक्शन 141.75 करोड़ रुपये रहा। 
 
भूल भुलैया 2 अब 150 करोड़ के आंकड़े की ओर है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि दो या तीन दिन बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार हो जाएंगे। 
 
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। भरपूर मनोरंजन होने के कारण इस मूवी को दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
सम्राट पृथ्वीराज ऑफर हुई तो मेरा पहला सवाल था- यह रोल कैसे निभा पाऊंगा: अक्षय कुमार