• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

मैन ऑफ स्टील: मूवी प्रिव्यू

मैन ऑफ स्टील
निर्देशक: जैक स्नाइडर
कलाकार: हेनरी केविल, एमी एडम्स, रसेल क्रो, माइकल शेनॉन, डायने लेन, केविन कॉस्टनर, लॉरेंस फिशबर्न, आयलेट जूरर
रिलीज डेट : 14 जून 2013

PR


मैन ऑफ स्टील हॉलीवुड निर्देशक जैक स्नाइडर द्वारा निर्देशित, 2013 में आने वाली अमेरिकन सुपरहीरो पर बनी फिल्म है। डी सी कॉमिक्स के ‘सुपरमैन’ चरित्र पर बनी यह फिल्म सुपरमैन फिल्म सीरिज के चरित्र को एक नए रूप में प्रस्तुत करती है।

क्लार्क केंट मानव जैसा दिखने वाला एलियन है, जिसे क्रिप्टन ग्रह के विनाश के वक्त धरती पर भेज दिया गया था। क्लार्क को जोनाथन और मार्था केंट ने अपने बच्चे की तरह अपनाया। अपने माता-पिता के प्यार और दुलार के साथ बड़ा हुआ क्लार्क हमेशा से अपनी शक्तियों की वजह खुद को अलग महसूस करता है। वह अपने जीवन के मकसद की तलाश में लगा रहता है। जब दुनिया पर आक्रमण हुआ तो उसने सुपरमैन नामक हीरो बनकर पूरी धरती और इसके लोगों को बचाया।