सविता भाभी पर जारी हुआ ‘ट्विजर’
भारत के पहले पोर्न कार्टून ‘सविता भाभी’ पर बन रही फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘ट्विजर’ वीडियो रिलीज किया गया है।ट्विजर वीडियो ट्विटर वाइन एप द्वारा शुरू किया गया एक नया कंसेप्ट है। यह नया एप्लीकेशन अधिकतम 6 सेकंड के वीडियो की अनुमति देता है। इस नए कंसेप्ट का पहली बार एक हॉलीवुड फिल्म ‘वोलवेरिन’ के प्रमोशन के लिए इस्तमाल किया गया था। ट्विजर वीडियो कंसेप्ट ने शानदार प्रेस कवरेज प्राप्त किया था।हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन में ट्विजर के सफल प्रयोग को देखते हुए, भारत के पहले पोर्न कार्टून ‘सविता भाभी’ पर बन रही फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसका उपयोग किया गया है। सविता भाभी फिल्म की टीम द्बारा इसके फैंस के लिए पहला ट्विजर जारी किया गया है। भारत में यह पहला मौका है जब किसी फिल्म के लिए इस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जा रहा है।अब देखना यह है कि फिल्म को प्रमोट करने का नया कंसेप्ट कितना कारगर साबित होता है।