देवशयनी एकादशी विशेष : शुभ मुहूर्त, व्रत की कथा, उपाय,दान, मंत्र,पूजा विधि और भी बहुत कुछ
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहते हैं। इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई 2022 को मनाई जा रही हैं। इसी दिन से श्रीहरि 4 माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं और चातुर्मास की शुरुआत भी हो जाती है। अत: इस समय कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता, लेकिन धार्मिक पूजा, अनुष्ठान आदि किए जाते हैं। यहां पढ़ें देवशयनी एकादशी से संबंधित समग्र जानकारी एक ही स्थान पर...