मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

विराट में हिट हुए नरेन्द्र मोदी

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

विराट में हिट हुए नरेन्द्र मोदी -
PTI
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फ्लॉप शो के लिए मशहूर हो चुके विराट मैदान में मोदी रविवार को हिट रहे। अमूमन मैदान की क्षमता से ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने अपने विपक्षियों पर जमकर निशान साधा।

कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आप को मकान के नाम पर ठगा और अब आम आदमी पार्टी नाम की नई दुकान आप को ठगने के लिए चुनाव में आ गई है।

शीला सरकार पर हमला बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने आप से मकान देन के नाम पर वोट मांगे थे, आप ने दिए भी, सरकार भी बनी, लेकिन मकान नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि 2012 के चुनाव में गुजरात में भी कांग्रेस ने यही चाल चली और खूब फार्म बांटे लेकिन गुजरात की जनता ने कांग्रेस से पूछा कि आप मकान कैसे देंगे और उन्हे नकार दिया। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि इसी तरह आप भी कांग्रेस से पूछिए कि कांग्रेस ने अब तक मकान क्यों नहीं दिया।

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी महत्वकांक्षा के लिए अन्ना के पीठ में छुरा घोंपा। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो आदमी अन्ना को नहीं हो सका वो आम लोगों का कैसे हो सकता है।

इसी दौरान मोदी ने 'पहले मतदान-फिर जलपान' का नारा देते हुए कहा कि इस बार चुनाव जन आंदोलन बन गया है छतीसगढ जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों में भी 75 फीसदी तक मतदान हुआ है और दिल्ली में आपको वोट डालकर दिखा देना कि आप बदलाव चाहते हैं।