शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (23:10 IST)

विजय गोयल की चुनाव आयोग से अपील

विजय गोयल की चुनाव आयोग से अपील -
FILE
नई दिल्ली। मतदाताओं को शराब, नकदी ओर तोहफों का कथित रूप से वितरण संबंधी खबरों पर चिंता जताते हुए दिल्ली भाजपा के प्रमुख विजय गोयल ने आज चुनाव आयोग से अपील की है कि इन प्रयासों पर लगाम कसने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात की आशंका जताने के मजबूत कारण है कि हमारे प्रतिद्वंद्वी अनुचित व्यवहार कर रहे हैं जो न केवल अनैतिक बल्कि गैर कानूनी हैं। मतदाताओं को रिश्वत देने के प्रयास निंदनीय हैं तथा चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घृणित योजना सफल नहीं हो पाए।

गोयल ने कहा कि भाजपा एक जिम्मेदार पार्टी की तरह चुनाव आयोग को सहयोग कर रही है तथा जहां भी हमें इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिल रही है हमारी पार्टी के कार्यकर्ता संबंधित अधिकारियों को उनकी जानकारी दे रहे हैं। (भाषा)