गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (23:16 IST)

मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटी गई

टीवी चैनल का स्टिंग ऑपरेशन

मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटी गई -
FILE
नई दिल्ली। एक टीवी न्यूज चैनल ने मंगलवार को कहा कि उसने राजनीतिक दलों द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटे जाने का एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें लोगों को मुफ्त में शराब बांटी गई।

'द हेडलाइंस टुडे समाचार चैनल' ने बताया कि उसने एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया है, जिसमें महरौली इलाके में मतदाताओं को शराब का लालच देते दिखाया गया है। इस क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार योगानंद शास्त्री का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे तथा भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा से हैं।

चैनल ने दावा किया है कि ऑपरेशन इलेक्शन राजधानी में बह रही शराब को दिखाता है कि किस प्रकार चुनाव में इसका इस्तेमाल हो रहा है, यह मुद्दे की बात है। निर्वाचन आयोग ने कल रनहौला, सराय रोहिल्ला और नबी करीम में छापेमारी कर 1100 कार्टन शराब बरामद की थी।

चैनल ने दावा किया कि एक शराब ठेकेदार ने टीवी टुडे को खुलासा किया है कि केवल उनकी दुकान से ही पांच हजार कार्टन शराब रोजाना दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बह रही है।’ (भाषा)