Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (11:35 IST)
भाजपा नहीं बनाएगी दिल्ली में सरकार
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली में नित नए घटनाक्रम के बीच विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा ने कहा कि वह दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी। दूसरी ओर कांग्रेस ने आप को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है।
भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि चूंकि पार्टी को दिल्ली में बहुमत नहीं अत: हम दिल्ली में सरकार नहीं बनाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि उपराज्यपाल बुलाएंगे तो भी हम सरकार नहीं बनाएंगे।
और क्या बोले भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल... पढ़ें अगले पेज पर...
दूसरी ओर दिल्ली के भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने नर्म रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पार्टी के पास बहुमत नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि उपराज्यपाल सरकर बनाने का न्योता देते हैं तो विचार भी किया जा सकता है।
इसके साथ ही प्रशांत भूषण की बात कि भाजपा को मुद्दों के आधार पर समर्थन दिया जाता है, के मुद्दे पर भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि यदि आप भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो उसे खुलकर सामने आना चाहिए।
तो क्या आप बनाएगी सरकार...पढ़ें अगले पेज पर...
इस बीच मीडिया में आ रही खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बिना शर्त सरकार बनाने के लिए समर्थन दे सकती है। इस संबंध में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में भी इस तरह राय बनी है।
उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 28 विधायक हैं और कांग्रेस के 8 विधायक हैं। यदि इन दोनों आंकड़ों को मिला जाए तो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा तैयार हो सकता है। (एजेंसी)