रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

भाजपा को गठबंधन स्वीकार नहीं: हर्षवर्धन

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

भाजपा को गठबंधन स्वीकार नहीं: हर्षवर्धन -
FILE
भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन ने दावा किया है कि दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेगी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि 8 दिसम्बर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। उन्होंने आमआदमी पार्टी से गठबंधन की स्थिति को नकारते हुए कहा कि भाजपा को इस तरह की कोई भी आवश्यकता नहीं पडेगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष विजय गोयल ने घोषणा की थी स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में भाजपा आमआदमी पार्टी या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन कर सरकार बनाएगी, लेकिन गुरूवार को ही आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसौदिया ने किसी भी दल को किसी भी तरह का गठबंधन नहीं देने की बात कही थी। इसके बाद हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन न करने की बात कही है।

भाजपा प्रत्याशियों का 59 सीटों पर जीत का दावा : पार्टी प्रभारी नितिन गडकरी के आवास में प्रत्याशियों की हुई फीडबैक बैठक में 59 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। अकाली दल से गठबंधन के बाद 66 प्रत्याशियों के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा के 61 विधायक गुरुवार की रात अपने-अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ गडकरी आवास पर पहुंचे।

61 प्रत्याशियों में से 59 प्रत्याशियों ने जहां अपनी-अपनी जीत का दावा किया वहीं दो प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र की जटिलता का हवाला देते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली। तीन मूर्ति लेन के 13 नम्बर बंगले में डिनर के साथ हुई फीडबैक बैठक में पार्टी के दिल्ली प्रभारी गडकरी के सामने मौजूदा प्रत्याशियों ने अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड रखा।

इस दौरान लगभग ढाई दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने बेबाकी के साथ अपनी-अपनी जीत का दावा किया तो करीब दर्जनभर प्रत्याशियों ने रेंगते-रेंगते ही सहीं जीत तक पहुंचने की बात स्वीकारी। करीब एक दर्जन प्रत्याशी संकुचित मन से जीत का दावा करते हुए नजर आए।