गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 नवंबर 2013 (17:38 IST)

नरेन्द्र मोदी का प्रचार शीघ्र क्षीण पड़ जाएगा-कांग्रेस

नरेन्द्र मोदी का प्रचार शीघ्र क्षीण पड़ जाएगा-कांग्रेस -
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी का अभियान जल्द क्षीण पड़ जाएगा, क्योंकि उनके पास कहने को नया कुछ नहीं है और वे लगातार गलतियां कर रहे हैं।

माकन ने यहां कहा कि उनके (मोदी) पास कहने के लिए नया कुछ नहीं है और जब उनके पास कहने को नया कुछ नहीं है तो वे बार-बार गलतियां कर रहे हैं। वे कुछ गलत तथ्य और आंकड़े पेश कर रहे हैं, जो कि सचाई से पूरी तरह अलग हैं।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख माकन ने कहा कि इसलिए मैं नहीं समझता कि यह लंबे समय तक जारी रहने वाला वाला है। उन्होंने यहां एक रियलिटी सम्मेलन में कहा कि जनता राजनीतिक नेताओं से हर समय कुछ नए की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि जनता आपसे यह अपेक्षा नहीं करती कि आप एक ही चीज बार-बार दोहराएं।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सोशल मीडिया नेटवर्क का दोहन करने के मामले में भाजपा से पीछे चल रही है? माकन ने कहा कि हमने देर से शुरुआत की और हम उनके बराबर पहुंच रहे हैं। (भाषा)