• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (11:29 IST)

दिल्ली में 89 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा

दिल्ली में 89 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा -
FILE
कांग्रेस और भाजपा के पांच-पांच वर्तमान विधायकों समेत कुल 89 उम्मीदवारों ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि आप, कांग्रेस, भाजपा, बसपा, भाकपा, जद (यू) जैसी दो दर्जन से अधिक पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीयों समेत 89 उम्मीदवारों ने दिल्ली के नौ चुनावी जिलों में नामांकन पत्र भरा।

चुनाव आयोग को 143 आवेदन मिले क्योंकि कुछ पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीयों ने कई आवेदन दिए। नौ नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 198 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है। (भाषा)