Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 1 दिसंबर 2013 (08:56 IST)
40 हजार ने किया डाक मत पत्र से मतदान
FILE
नई दिल्ली। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चार दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले 40,000 से ज्यादा सरकारी कर्मियों ने शनिवार शाम तक डाक मत-पत्रों के जरिए मतदान किया।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मत-पत्रों के जरिए मतदान करने की आखिरी तिथि बढ़ाकर दो दिसंबर कर दी है।
दिल्ली चुनाव कार्यालय में मुख्य नोडल अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा कि इस साल सरकारी कर्मियों द्वारा मत-पत्रों के जरिए मतदान का रिकॉर्ड कायम हुआ है। साल 2008 के विधानसभा चुनावों में 1,600 लोगों ने मतदान किया था। डाक मत-पत्र के जरिए मतदान की प्रक्रिया दो दिसंबर तक जारी रहेगी। (भाषा)