• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (23:36 IST)

210 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

210 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द -
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए चार दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 900 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए हैं जिनमें कांग्रेस, भाजपा और आप के उम्मीदवार शामिल हैं। हालांकि 210 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने कहा कि आवेदन में खामियों की वजह से नामांकन रद्द किए गए। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 20 नवंबर थी।

दिल्ली विधानसभा के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (नई दिल्ली), भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन (कृष्णा नगर) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) से मैदान में हैं।

जिन 900 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए उनमें कांग्रेस के 70, बसपा के 69, भाजपा के 68, आम आदमी पार्टी के 75 उम्मीदवार भी शामिल हैं।

भाकपा के 10 और राकांपा के 9 तथा माकपा के तीन उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं। इसके अलावा 296 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं। सपा ने 30 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं।

देव ने कहा, 2008 में 1134 उम्मीदवरों ने नामांकन दायर किया था जिनमें से 194 का नामांकन रद्द किया गया। 65 ने अपना पर्चा वापस लिया था और 875 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे थे। 2003 में 817 उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे। (भाषा)