• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (12:42 IST)

बसपा प्रत्याशी अविनाश गुप्ता दे रहे कड़ी टक्कर

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

बसपा प्रत्याशी अविनाश गुप्ता दे रहे कड़ी टक्कर -
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2013 के कई विधानसभा सीटों पर मुकाबला काफी करीबी व दिलचस्प देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में मोती नगर विधानसभा का वह क्षेत्र है, जिसे भाजपा का अब तक का अभेद्य गढ़ माना जाता रहा है। जहां से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के युवा व तेजतर्रार उम्मीदवार अविनाश गुप्ता दावेदारों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।

मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचलवासियों की बड़ी संख्या में वोट बैंक है। चूंकि बसपा उम्मीदवार अविनाश गुप्ता मूलत: पूर्वांचल कहे जाने वाले यूपी के पूर्वी जिले आजमगढ़ से आते हैं इसलिए क्षेत्र के पूर्वांचली वोटों पर उनकी अच्छी-खासी पकड़ मानी जा रही है।

अब तक अविनाश गुप्ता के राजनीतिक अनुभव : मोती नगर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार अविनाश गुप्ता का वैसे तो विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति के साथ जुड़ाव रहा है, लेकिन पिछले एक दशक से वे कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं में गिने जाते रहे। 2 साल पहले गुप्ता बसपा पार्टी में शामिल हुए।

गुप्ता की राजनीतिक कार्यशैली को देखते हुए बसपा ने इन्हें 2012 के दिल्ली नगर निगम में मोतीनगर निगम सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। अब डेढ़ साल बाद पुन: बसपा उम्मीदवार के तौर पर अविनाश गुप्ता मोतीनगर विधानसभा सीट पर मजबूत समझे जाने वाले दावेदारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

क्या कहते हैं अविनाश गुप्ता : मोतीनगर विधानसभा सीट से अविनाश गुप्ता बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार हैं। क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अविनाश गुप्ता का दावा है कि जिन लोगों का वे प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्हें अन्य पार्टियों की तरह शिकायत करने का मौका नहीं देंगे।