बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (10:33 IST)

नरेन्द्र मोदी फोन करेंगे तो ही समर्थन दूंगा- रामबीर शौकीन

नरेन्द्र मोदी फोन करेंगे तो ही समर्थन दूंगा- रामबीर शौकीन -
PR
नई दिल्ली। दिल्ली की मुंडका विधानसभा सीट से जीते निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने कहा है कि अगर मोदी फोन कर कहें तो ही वे भाजपा को समर्थन देंगे। यदि कोई और फोन करेगा तो मैं समर्थन देने वाला नहीं हूं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा 31, आप 28 और कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि शेष तीन विधानसभा सीटों में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के प्रत्याशी मजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है, मटिया महल विधानसभा सीट से जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी शोएब इकबाल और मुंडका विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामबीर शौकीन जीते। (एजेंसी)