गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (09:14 IST)

दिल्ली से महंगी है गुजरात में बिजली-शीला

दिल्ली से महंगी है गुजरात में बिजली-शीला -
WD
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भाजपा तथा उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर राजधानी के मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में राजधानी का नक्शा बदला है और मतदाता चार दिसम्बर को उनके विकास को ध्यान में रखकर एक बार फिर कांग्रेस को विजयी बनाएंगे।

भाजपा की सरकार बनने पर बिजली की दरों में 30 प्रतिशत कमी किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी को बेसिक बातों का पता नहीं है। दिल्ली में बिजली की दरें तय करने का काम राज्य सरकार का नहीं है। बिजली की दरें दिल्ली विद्युत नियामक आयोग तय करती है जो एक स्वायत्त संस्था है।

गुजरात में बिजली सस्ती होने के मोदी के दावों के उलट मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में अहमदाबाद में बिजली के बिलो की प्रतियां दीं जिनमे दिल्ली की तुलना में वहां विद्युत महंगी है।

चार दिसम्बर को होने वाले चुनाव अभियान की समाप्ति पर अपने सरकारी निवास पर संवाददाता सम्मेलन मे श्रीमती दीक्षित ने कहा कि मतदान के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल के दौरान उनके शासनकाल में दिल्ली बदली है। राजधानी का समग्र, सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी विकास हुआ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव में उनका मुकाबला मोदी से है, शीला ने कहा वह विधानसभा का चुनाव लड़ रही है और मोदी तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है। इसलिए हम दोनों के बीच मुकाबला नहीं है । (वार्ता)