• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 नवंबर 2013 (16:17 IST)

दिल्ली में शिअद के चार प्रत्याशी घोषित

दिल्ली में शिअद के चार प्रत्याशी घोषित -
FILE
नई दिल्ली। राजग के घटक दल शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें से दो अपने दल और दो भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।

दल के दिल्ली मामलों के प्रभारी बलवंतसिंह रामूवालिया ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मजिन्दरसिंह सिरसा राजौरी गार्डन और श्याम शर्मा हरिनगर सीट से अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।

कालकाजी से हरमीतसिंह कालका और शाहदरा से जतिन्दरसिंह शंटी भाजपा के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करेंगे। दो सीट भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने का कारण बताते हुए रामूवालिया ने कहा कि ऐसा इन चारों सीट पर जीत को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव प्रचार में उनका दल पंजाबी भाषा को बराबरी का दर्जा देने के मुद्दे को उठाएगा, जिसके साथ अभी कथित रूप से ‘सौतेला’ व्यवहार किया जा रहा है। रामूवालिया ने कहा कि भाजपा-अकाली दल के सत्ता में आने पर 1984 के सिख विरोधी के दोषियों को दंडित कराया जाएगा और अल्पसंख्यकों के कल्याण तथा बेहतर कानून व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश गुजराल ने कहा कि इस बात का ख्याल रखा गया है कि उम्मीदवार स्वच्छ छवि वाले हों। (भाषा)