Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 30 नवंबर 2013 (14:47 IST)
दिल्ली चुनाव, मुश्किल है किरण वालिया की डगर...
FILE
नई दिल्ली। मालवीय नगर के बाजार की भले ही खासी चर्चा हो लेकिन यहां के निवासी सिकुड़ती जगह, खस्ताहाल सड़कों, फुटपाथ और पार्किंग के अभाव तथा नालियों से बहते पानी जैसी समस्याओं से परेशान हैं।
मालवीय नगर विधानसभा सीट की वर्तमान विधायक और शिक्षा मंत्री किरण वालिया के कामकाज से यहां के लोग असंतुष्ट हैं। इस असंतोष के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी आरती मेहरा खुद को अच्छी स्थिति में पाती हैं।
आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सोमनाथ भारती को टिकट दिया है। कुल मिलाकर 16 प्रत्याशी मालवीयनगर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मालवीय नगर बी ब्लॉक से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य कुलबीर सिंह ने बताया कि यहां फुटपाथ नहीं हैं, जो हैं उनमें रेहड़ी वालों, फल और सब्जी बेचने वालों का कब्जा है। पैदल चलने वालों की परवाह किसी को भी नहीं है।
इलाके में यातायात की समस्या का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले माह उनके बुजुर्ग पड़ोसी को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यधिक यातायात की वजह से हम उन्हें समय पर पास के अस्पताल तक भी नहीं ले जा सके।
समीपवर्ती बेगमपुर के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य 54 वर्षीय सुरेश दुआ ने कहा कि बिजली और पानी तो उपलब्ध है लेकिन इनका बिल बहुत ज्यादा आता है। (भाषा)