दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आने में चंद घंटों का समय बचा है, लेकिन एक्जिट पोल में आए आकड़ों से दिल्ली में त्रिशंकु सरकार के आसार नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के लिए बड़ी बाधा बन गई है।
नतीजे आने से पहले जोड़-तोड़ की खबरें आने लगी हैं। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली में उसके उम्मीदवारों को खरीने के लिए संपर्क साध रही है। आम आदमी पार्टी के पार्टी कुमार विश्वास ने ये आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा नतीजे आने से पहले उसके आप के उम्मीदवारों के संपर्क में है और खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। जब एंकर ने कुमार विश्वास से कहा कि वे इस बात का सबूत दें कि भाजपा खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है तो कुमार विश्वास सकपका गए। भाजपा ने भी इन आरोपों से इंकार किया है। (एजेंसियां)