मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

'आप' के लिए खुले हैं भाजपा के दरवाजे-विजय गोयल

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

''आप'' के लिए खुले हैं भाजपा के दरवाजे-विजय गोयल -
FILE
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार को यह कहकर चौंका दिया कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में अगर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनती है तो गठबंधन सरकार बनाने को लेकर भाजपा के दरवाजे 'आप' पार्टी के लिए खुले हैं।

गोयल ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उन्हें सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन लेना पड़ेगा तो पार्टी इसमें जनता के हित को देखते हुए बिना झिझक आप का समर्थन लेगी।

इस मामले पर आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा का दामन थामने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो आप पार्टी दिल्ली में दुबारा चुनाव करवाने की पक्षधर है। सिसोदिया ने कहा कि इस स्थिति में उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे के साथ ही अन्य जरुरी मुद्दों को उठाकर दूसरे चुनाव के लिए खुद को और ज्यादा मजबूत करेगी।

ज्ञात हो कि चुनाव से कुछ दिन पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार आप से गठबंधन करने को तैयार है। इस पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। वहीं बात अगर एक्जिट पोल की की जाए तो दिल्ली में किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर करीब 33 फीसदी मतदाता चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के गठबंधन की सरकार सामने आए।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आठ दिसंबर को हो जाएगा। दिल्ली के एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद की जा रही है। बात चाहे सट्टा बाजार की हो या ज्योतिषीय गणना की, ये सभी दिल्ली में भाजपा को सत्ता के करीब ही बता रहे हैं।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन से लेकर जमीनी स्तर पर पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले कार्यकर्ता भी सत्ता से भाजपा का वनवास खत्म होने की बात कह रहे हैं। लेकिन यक्ष प्रश्न अभी भी बना हुआ है कि बहुमत किसे मिलेगा। इसलिए अभी केवल कयासों के दौर जारी हैं। नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सबके सामने आएगी।